document.getElementById('my-image').ondragstart = function() { return false; };

Monday, September 12, 2011

अपने इन्टरनेट की स्पीड बढाइये


आज ज्यादा से ज्यादा लोग इन्टरनेट का उपयोग कर रहे है. इन्टरनेट कनेक्शन के द्वारा लोग इन्टरनेट सर्फिंग का मज़ा लेते है किन्तु इन्टरनेट कनेक्शन की स्पीड कम होने के कारण सर्फिंग करने में मजा नहीं आता.

अगर,  आपके इन्टरनेट की भी स्पीड कम है और बढानी है तो निचे दी गयी ट्रिक  को आजमाए:

१. Start   >    Run  में जाके " gpedit.msc " टाइप करो और इंटर का बटन दबाओ.

२.  इसके बाद Group Policy की विंडो ओपन होगी.

३. इस विंडो में दायी साइड Computer configuration   >  Administrative Temples   >  Network   >   Qos Packet Schedule  पे क्लिक करो.

४. इसके  बाद बायीं साइड पे एक लिस्ट ओपन होगी उसमे Limit Reversable Bandwidth पे डबल क्लिक करो.


५. उसके बाद एक बॉक्स ओपन होगा  उसमे Enable के बॉक्स पे टिक करो.

६. फिर निचे bandwidth limit (%) का बॉक्स ओपन होगा उसको घटाकर 0% कर दो ( अगर शून्य ही होगा तो फर्क नहीं पड़ेगा )

७. अब apply प्रेस करो और ओके कर दो.

बस, इतना करने के बाद आपके इन्टरनेट की स्पीड में बढौती होगी. हो सके तो एकबार अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट कर के भी चेक कर लो.

No comments:

Post a Comment